x

Avataar.me ने Sequoia Capital India से हासिल किए 7 मिलियन डॉलर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बेंगलुरू स्थित डिपटेक स्टार्टअप Avataar.me ने Sequoia Capital India से 7 मिलियन डॉलर हासिल किए। कंपनी का 3D और ऑगमेंटेड रियलिटी सॉफ्टवेयर एंटरप्राइज़ ग्राहकों को एंड-यूज़र्स के लिए इमर्सिव शॉपिंग एक्सपीरियंस बनाने में मदद करता है। ये स्टार्टअप, 2014 में प्रशांत अलुरु और गौरव बैद द्वारा स्थापित किया गया था। प्रशांत और गौरव ने इसे विकसित करने में चार साल बिताए और पिछले साल इसे व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया।