विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, स्वर्ण भंडार का मूल्य भी घटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: treasury vault
18 जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक स्तर से चार अरब डॉलर से अधिक घटा। विदेशी मुद्रा भंडार 4.148 अरब डॉलर घटकर 603.933 अरब डॉलर रहा। स्वर्ण भंडार और विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट का असर सकल विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा। दूसरी तरफ स्वर्ण भंडार का मूल्य भी घटा। स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.170 अरब डॉलर गिरकर 35.931 अरब डॉलर रहा।