भारत में पिछले पांच सालों में 50% तक बढ़ी डाटा की खपत: Nokia MBiT Report
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: gadgets 360
नोकिया ने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स 2021 रिपोर्ट में बताया कि भारत में बीते 5 सालों में डाटा खपत में 53% का इजाफा हुआ। इस दौरान देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या भी दोगुनी हुई। 2021 में 4G डाटा में 31% की वृद्धि हुई। देश में औसत मासिक डाटा खपत 17 जीबी तक पहुंची। इसमें सालाना 26.6% की वृद्धि जारी है। देश में 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 742 मिलियन पहुंची।