कोरोना के कहर से डगमगा सकती हैं अमेरिका की इकोनॉमी, 24% गिरावट की आशंका
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के कहर से अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी हिल गई है क्योंकि इस वक्त अमेरिका में लॉकडाउन चल रहा है और कारोबार ठप पड़ा है। वहीं व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियों के केंद्र न्यूयॉर्क की हालत भी काफी खराब है। इसी बीच ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री ग्रेग डेको का कहना है कि यूएस की इकोनॉमी में साल की पहली तिमाही में 0.4% और दूसरे में 12% वहीं तीसरे में 24% तक की गिरावट आ सकती है।