कोरोना से सहमे निवेशक, एफपीआई ने की रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड रुपए की निकासी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना संकट के चलते दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर जाते देख विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजारों से हटने लगे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च में भारतीय पूंजी बाजारों से 1.18 लाख करोड़ रुपए निकालें, जो अबतक का सर्वोच्च है। एफपीआई ने इक्विटी से 61,973 करोड और डेट सेगमेंट से 56,211 करोड की राशि निकाली। इस दौरान शुद्ध आउटफ्लो 1,18,184 करोड रहा, जोकि अबतक की रिकॉर्ड निकासी है।