अप्रैल से कंपनियों को बताना होगा पैकेट बंद उत्पादों का प्रति इकाई मूल्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
उपभोक्ता मंत्रालय अगले वित्तवर्ष से नया नियम लागू करने जा रहा है। इसके तहत किसी पैकेट बंद उत्पाद पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य के साथ कंपनियों को प्रति इकाई कीमत भी बतानी होगी। अप्रैल, 2022 से पैकेट बंद उत्पादों पर कंपनियों को अधिकतम खुदरा मूल्य के साथ उसकी प्रति इकाई कीमत भी बतानी होगी। इससे पता चलेगा कि किसी कंपनी का उत्पाद अन्य कंपनी के मुकाबले सस्ता है अथवा महंगा।