Cognizant जल्द ही करेगी 13,000 कर्मचारियों की छटंनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दिग्गज आईटी कंपनी Cognizant जल्द ही मीडिल और सीनियर लेवल के करीब 13,000 कर्मचारियों की छटंनी करने वाली है। कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी भारतीय हैं, ऐसे में भारत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हालांकि निकाले गए कर्मचारियों में से 5,000 कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर कंपनी दोबारा नौकरी पर रखेगी। न्यू जर्सी स्थित मुख्यालय के मुताबिक, इससे 7,000 लोग कम होंगे, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का महज 2% ही हैं।