ड्रैगन फ्रूट की फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए चीन के किसानों ने निकाला नायाब तरीका
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: daink bhaskar
चीन में ठंड शुरू हो चुकी है। जिसका सीधा असर वहां की फसलों पर पड़ने लगता है। ठंड का असर फसलों की पैदावार पर न पड़े इसके लिए किसानों ने एक नया प्रयोग किया है। चीन में गुआंक्सी प्रांत में ड्रैगन फ्रूट की फसल फल देने लायक हो चुकी है। ऐसे में इन्हें पर्याप्त रोशनी और ऊर्जा देने के लिए किसानों ने रंग बिरंगे एलईडी बल्ब खेतों में लगा रखे हैं।