भारत से आयात होने वाले 8500 सामान पर टैक्स कम करेगा चीन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: DNA India
अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद चीन भारत से अपने संबंधों को सुधारने के लिए उस से आयात होने वाले सामान पर टैक्स कम करने जा रहा है. चीन के राजदूत लुओ ने बताया कि भारत सहित 5 देशों से आयात होने वाले 8500 सामानों पर टैक्स कम होगा. जिसके बाद व्यापार के क्षेत्र में भारत और चीन के बीच संबंध सुधरेंगे. और इसी के साथ अमेरिका से ट्रेड वॉर की स्थिति से भी चीन आसानी से निपट सकेगा. वही एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे अमेरिका को गहरा झटका लगेगा.