जल्द ही फेसबुक की Libra को टक्कर देगी चीन की Cryptocurrency, साल के अंत तक लॉन्च की उम्मीद
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
जहां एक ओर दुनियाभर में क्रिप्टो करेंसी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं चीन साल 2019 के आखिर तक अपनी क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उतारने की योजना बना रहा है. मैगजीन फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक Peoples Bank of China (PBOC) इस पर तेजी से काम कर रहा है. इस वर्चुअल करेंसी के जरिए कैश सर्कुलेशन को रिप्लेस करना है और मॉनेटरी पॉलिसी पर कंट्रोल करना है. इस क्रिप्टोकरेंसी का मुकाबला लिब्रा के साथ होगा.