अब चीन ने श्रीलंका को दिखाई दादागिरी, रोकी करोड़ों की किस्त
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Youtube
सस्ती चीजों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार कर चीन शायद यह सोच रहा है की दुनिया उसके सामने झुक जाएगी. और दुनिया का असूल रहा है कि ताकतवर ने हमेशा कमजोर को दबाया ही है. ऐसा ही कुछ हुआ है श्रीलंका और चीन के साथ. श्रीलंका द्वारा बंदरगाह परियोजना को लेकर आपत्ति जताई गई थी. जिसके बाद चीन ने हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के लिए 58.5 करोड़ डॉलर की किस्त रोक दी है. श्रीलंका ने चीन को पिछले साल इस बंदरगाह का नियंत्रण 99 साल के लिए चीन को दे दिया था