x

होम एप्लायंस, फार्मा एपीआई, स्मार्टफोन, टेलीविजन समेत अन्य उत्पादों का बड़ा बाजार है चीन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत में भले ही चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा हो लेकिन चीनी बाजार को भारत से उखाड़ फेंकना आसान नहीं क्योंकि देश में स्मार्टफोन का बाजार 2 लाख करोड़ का है, जिसमें से 72% हिस्सा चीनी कंपनियों का है। होम एप्लायंस, फार्मा एपीआई, स्मार्टफोन, टेलीविजन में चीन का दबदबा है। सोलर पैनल की 90% चीजें तक चीन से आती हैं। शायद इसीलिए चीनी बाजार पर भारत समेत अन्य की निर्भरता अन्यों से अधिक है।