भारत और रूस के बीच होने वाली इस डील से उड़ी पाक चीन की नींद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Wikimedia Commons
पिछले कई वर्षों से रूस के साथ चल रही बातचीत पर लगता है इस बार भारत को कामयाबी मिलने वाली है मास्को में होने जा रहे सातवें रक्षा सम्मेलन में निर्मला सीतारमण की नजर एस-400 मिसाइल पर होगी जिसको लेकर वह रूस से बातचीत करेंगे इस मिसाइल की कीमत लगभग 40 करोड रुपए है और यदि भारत इस में कामयाब हो जाता है तो वह भारत चीन बॉर्डर पर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाएगा और साथ ही यह मिसाइल पाकिस्तान की न्यूक्लियर मिसाइल नासर को भी फेल कर सकती है