सार्वजनिक बैंकों में अपनी 26% तक हिस्सेदारी घटाएगी केंद्र सरकार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: shortpedia
निजीकरण के विरोध में बैंकों में हड़ताल चल रही है। इस बीच सार्वजनिक बैंकों में सरकार अपनी न्यूनतम हिस्सेदारी घटाकर आधी करने पर विचार कर रही है। अभी तक सरकारी बैंकों में केंद्र की न्यूनतम हिस्सेदारी 51 फीसदी है, जिसे घटाकर 26 फीसदी तक लाने के लिए कानून में बदलाव किया जा सकता है। हिस्सेदारी घटने के बाद बैंक के प्रबंधन में नियुक्ति का अधिकार सरकार अपने पास ही रखेगी।