x

केंद्र सरकार ने दी YES बैंक के री-स्‍ट्रक्‍चर प्‍लान को मंजूरी, जल्द हटाई जाएंगी सभी पाबंदियां

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया-ब्रीफिंग के दौरान बताया कि सरकार ने YES-बैंक के री-स्‍ट्रक्‍चर प्‍लान को मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री के अनुसार SBI इसके 49 फीसदी शेयर खरीदेगी। साथ ही प्राइवेट-बैंको को भी शेयर खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए 3 साल का लॉक-इन पीरियड रखा जाएगा। री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिनों के भीतर ही RBI द्वारा सभी पाबंदियों को भी हटा लिया जाएगा।