787 करोड़ बैंक धोखाधड़ी मामले में रतुल पुरी के 7 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
787 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में रतुल पुरी व अन्य लोगों के 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई। मामला उनकी कंपनी मोजरबियर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है।उनके पिता के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। रतुल पर अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर के 3,600 करोड़ के घोटाले में शामिल होने और मोजरबियर के नाम पर बैंक से 354 करोड़ का कर्ज लेकर अन्य कामों में इस्तेमाल करने का आरोप है।