x

CBDT ने डिफॉल्टर्स पर कसा शिकंजा, संपत्तियों और खातों की जानकारी बैंकों को करें साझा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IT विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली CBDT ने बुधवार को विभाग को डिफॉल्टर्स की संपत्तियों और बैंक खातों का ब्यौरा, विविध कर्जदारों का ब्यौरा भी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को साझा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वे उनसे कर्ज की वसूली कर सकें. यह जनहित में होगा. वहीं किसी आयकरदाता के ITR से यह ब्यौरा निकाला जाएगा. इस नीतिगत कदम का उद्देश्य ऐसी इकाइयों के खिलाफ घेरा कसना है जिन्होंने जनता के पैसों को खाया है.