आईटीएनएल व प्रवर्तकों के खिलाफ 19 बैंकों से 6,524 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: abp live
सीबीआई ने केनरा बैंक की शिकायत पर आईटीएनएल व उसके प्रवर्तकों के खिलाफ पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, एक्सिस बैंक और यस बैंक जैसे 19 बैंकों से 2016 से 2018 के बीच 6,524 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला दर्ज किया। आईटीएनएल ने सभी कर्जदाताओं के साथ धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एनसीएलटी ने 2018 में इस मामले में नया निदेशक मंडल नियुक्त किया।