डाबर के शहद में कैंसर वाले केमिकल्स का दावा, कंपनी ने कहा- हमारा शहद सबसे शुद्ध
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Insider
डाबर इंडिया लिमिटेड के शहद में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की मौजूदगी का दावा किया गया है। इसके शहद में कार्सिनोजेनिक मैटेरियल का अमाउंट लिमिट से ज्यादा है। शहद में एचएमएफ की मात्रा भी इंसान के पचा पाने की लिमिट से ज्यादा है। हालांकि, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने कहा कि उनके प्रोडक्ट एफएसएसएआई और एगमार्क के स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाए जाते हैं और पुरी तरह शुद्ध हैं।