158 करोड़ के बदले BYJU'S ने निवेशकों को दिया 2,230 करोड़ का रिटर्न अमाउंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एडटेक यूनिकॉर्न BYJU'S ने अपने निवेशकों को 2018-19 में आंशिक एग्ज़िट स्कीम के तहत 2,230 करोड़ का रिटर्न दिया। BYJU'S में Sequoia Capital ने 78.8 करोड़, Times Internet ने 29.2 करोड़, SCHF PV Mauritius ने 27.3 करोड़ और Chan Zuckerberg ने 22.86 करोड़ इन्वेस्ट किए थे। बता दें 158 करोड़ के निवेश के बदले चारों कंपनियों को क्रमश: 1665.33 करोड़, 206.82 करोड़, 189.68 करोड़ और 167.7 करोड़ का रिटर्न मिला।