2030 तक इन दो देशाें के बाद भारत में होंगे सर्वाधिक कमाई करने वाले परिवार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
2030 की समाप्ति तक भारत उच्च आय वाले परिवारों के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर होगा। इस तरह से मुंबई एशिया का चौथा शहर बन सकता है। मैकेंजी के मुताबिक, अगले दशक में वैश्विक खपत वृद्धि में उनकी हिस्सेदारी 50% होगी। जो 10 लाख करोड़ डॉलर के अतिरिक्त बिक्री के अवसर के बराबर हो सकता है। भारत में भी इस दौरान खपत में 1.8 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि होगी।