कार और टू-व्हीलर खरीदने में अब होंगे कुछ ज्यादा ही पैसे खर्च
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
1 सितंबर से कार और बाइक खरीदारी थोड़ी महंगी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को एक सकुर्लर जारी किया हैं. जिसमें बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर में बदलाव करने को कहा गया है. अब ग्राहक को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए नई कार खरीदने पर 24 हजार रूपये और नई मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 13 हजार रू. देने होंगे। जबकि कार के लिए 3 साल, टू-व्हीलर के लिए 5 साल तक का ही इंश्योनरेंस मुहैया करवाया जाएगा.