बजट 2020 में मोदी सरकार ने दी कॉरपोरेट जगत को 'डीडीटी' से राहत
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
सरकार ने बजट 2020 में कॉरपोरेट सेक्टर को डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स/लाभांश वितरण कर से राहत दे दी है। कल वित्त मंत्री ने डिविडेंट वितरण टैक्स को पूरी तरह से हटा दिया है। वहीं डीडीटी को हटाने के बाद सालाना अनुमानित 25,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, डीडीटी के हटने से शेयर बाजार का आकर्षण बढ़ेगा और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा।