बजट 2020: पीपीपी मॉडल पर 5 स्मार्ट सिटी विकसित किए जाएंगे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सरस्वती सिंधु सभ्यता 4000 ईसापूर्व की है। उनकी लिपि के मुताबिक- भारत मेटलर्जी और कारोबार में आगे था। श्रेणी, सेठी जैसे कारोबारी थे। भारत समुद्री कारोबार में अग्रणी था। हम हजारों साल से कारोबार करते हैं। युवाओं की उद्यम क्षमता से हम वाकिफ है। उनको ज्यादा अवसर चाहिए। नए उद्यमियों की ऐंड टू ऐंड सहायता के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम। पीपीपी मॉडल पर 5 स्मार्ट सिटी बनेंगे। घरेलू मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगा। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए विशेष सहायता।