बजट 2020: स्टार्टअप में लाभ की 100% कटौती के लिए कारोबार की सीमा 100 करोड़ हुई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
निवेशकों का लाभांश वितरण टैक्स हटाने का प्रस्ताव। विद्युत क्षेत्र में नई घरेलू निवेशक कंपनियों को 15% रियायती कॉर्पोरेट टैक्स। स्टार्टअप में टैक्स में रियायत, लाभ की 100% कटौती के लिए कारोबार की सीमा 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़। विदेशी सरकारों और अन्य विदेशी निवेश की सॉवरेन धन निधि को टैक्स रियायत। लेखापरीक्षा के लिए कारोबार की उच्चतम सीमा 5 करोड़ करने का प्रस्ताव। सस्ते मकान खरीदने को 1,50,000 रुपये तक अतिरिक्त कटौती को 1 वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव।