लॉन्च हुआ बीएसई ई-एग्रीकल्चरल मार्केट, देश भर के किसानों के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक बाजार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
बांबे स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से बीएसई ई-एग्रीकल्चरल मार्केट्स सुविधा की शुरुआत की गई है। यह हाजिर बाजार इलेक्ट्रॉनिक होगा जहां किसानों की उपज रजिस्ट्रर्ड की जाएगी और बिक्री के लिए उसकी नीलामी की जाएगी। जिसमें देश भर के खरीदार हिस्सा ले सकेंगे। इसमें किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। बीएसई के एमडी आशीष कुमार चौहान के मुताबिक बीएसई राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं के वितरण का नेटवर्क तैयार कर रहा है।