ब्रिटेन ने रूसी अरबपतियों के लिए भी बंद किया एयरस्पेस, 300 कंपनियों ने रूस में समेटा कारोबार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Arab news
यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद रूस से नाराज होकर आटोमोबाइल, फायनेंस, रिटेल, एंटरटेनमेंट, और फास्ट फूड से जुड़ी करीब 300 कंपनियां रूस में अस्थाई या पूर्ण तौर पर कारोबार बंद कर चुकी है। इस बीच अब ब्रिटेन ने रूस से तेल के आयात पर इस साल के आखिर तक रोक लगाने की बात कही। ब्रिटेन ने रूसी अरबपतियों के विमानों के लिए भी वायुसीमा बंद कर दी है।