भारत छोड़ने के बयान पर रीड की सफाई, बिड़ला ग्रुप ने निवेश करने से किया मना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वोडाफोन-आइडिया की मुश्किलें बढ़ीं। आदित्य बिड़ला ग्रुप ने कहा है कि वो कंपनी में और निवेश नहीं करेंगे। अगर सरकार Adjusted Gross Revenue को लेकर 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी पर बड़ी राहत नहीं देती तो ऐसे में वोडाफोन-आइडिया दिवालिया हो जाएगी। इससे पहले सीईओ निक रीड ने वोडाफोन के भारत छोड़ने की बात को लेकर कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरह से पेश किया।