शेयर बाजार के इतिहास की बड़ी गलती, ब्रोकिंग हाउस को करीब 250 करोड़ रुपये का नुकसान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: investopedia
एनएसई ने ब्रोकर हाउसों को चेताया कि कारोबार करते समय नकली ऑर्डर को ध्यान से देखें। दरअसल, बृहस्पतिवार को एक कारोबारी ने निफ्टी कॉल ऑप्शन में 25 हजार लॉट बेचा। इसका 14,500 रुपये भाव तय किया था। जब उसने बटन दबाया तो लॉट का भाव 2100 रुपये हो गया। इससे उसे करीब 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार में अमूमन फैट फिंगर ट्रेडिंग के चलते नुकसान होते हैं।