एक अप्रैल से तीन नवंबर के बीच CBDT ने जारी किए 1,29,190 करोड़ से अधिक के रिफंड
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
CBDT ने 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1,29,190 करोड़ से अधिक रुपये का रिफंड जारी किया है। यह रिफंड एक अप्रैल से तीन नवंबर, 2020 के बीच के करदाताओं को जारी किया गया है। आयकर विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'समीक्षाधीन अवधि के दौरान CBDT ने 37,55,428 मामलों में 34,820 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया'। सरकार ने हाल में आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाया था।