बैंक टू बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन फ्री, वॉलेट सर्विसेज पर इंटरचेंज फीस लगेगी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News NCR
अब एक बैंक से अन्य बैंक में यूपीआई ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे। लेकिन अगर वॉलेट सर्विसेज से 2 हजार रुपए से ज्यादा का यूपीआई पेमेंट किया जाता है, तो 1.1% तक की इंटरचेंज फीस लगेगी। पेटीएम वॉलेट, फोनपे वॉलेट, अमेजन पे वॉलेट जैसी सर्विसेज पर इंटरचेंज फीस लगेगी। हालांकि, इंटरचेंज फीस मर्चेंट से वसूली जाएगी। यूपीआई को ऑपरेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है।