ATM से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, ग्राहकों ने लगाया 1.70 लाख रुपये का चूना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
बुधवार को कर्नाटक के केनरा बैंक के ATM से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे. इस दौरान लोगों ने करीब 1.70 लाख रुपये निकाले. वहीं पुलिस के मुताबिक ATM में रुपये डालने की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी ने मशीन की ट्रे में 100 रुपये के नोटों को भरने की जगह 500 के नोट भर दिए और लोगों ने इसका फायदा उठाया. हालांकि बैंक ने उन लोगों की पहचान कर ली और उनसे पैसे वसूलने में भी कामयाब रही.