Apple इवेंट में लांच हुआ I Phone 10 X(S)
Shortpedia
Content Teamस्टीव जॉब थियेटर से लाइव प्रसारित हुए Apple iPhone लॉन्च इवेंट में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने iPhone 10 की पहली झलक पेश की. साथ ही iPhone Xs iPhone Xs Max और LCD डिस्प्ले वाला आईफोन भी लॉन्च किया गया. हालांकि इससे पहले एप्पल की वेबसाइट पर इवेंट में लांच होने वाले सभी iPhone के नाम लीक हो गए थे. जिसके बाद वेबसाइट बहुत डाउन हो गई और इस इवेंट को लेकर ट्विटर पर भी किसी भी प्रकार का कोई ट्वीट नहीं किया गया