अपीलेट ट्रिब्यूनल के फैसले को अब रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
सायरस मिस्त्री मामले में NCLAT के फैसले के खिलाफ रतन टाटा ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी। रतन टाटा ने दलील दी है कि अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उन्हें बिना तथ्यों या कानूनी आधार के दोषी ठहराया। बता दें ट्रिब्यूनल ने फैसले में कहा था कि रतन टाटा का रवैया पक्षपातपूर्ण और दमनकारी था। मिस्त्री को फिर से टाटा सन्स के चेयरमैन नियुक्त करने की बात कही।