ऐप प्रतिबंध से चीन को होगा भारी आर्थिक नुकसान, अकेले टिक-टॉक से छह अरब डॉलर का घाटा
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्रमुख चीनी अखबार के मुताबिक भारत में बैन किये गए 59 चाइनीज एप से चीन को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। अकेले टिक टॉक को छह अरब डॉलर का घाटा हो सकता है। मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु ने टिक टॉक का केस लड़ने से भी मना कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने बड़े पैमाने पर चाइनीज समान को भी बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है।