4000 करोड़ का एक और घोटाला, कंपनी के तीन निदेशक हुए गिरफ्तार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: mbaskool.com
बैंको के साथ धोखाधड़ी के मामले में एक और केस सामने आया है. मुंबई पुलिस ने एक्सिस बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक फर्म के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है. पारेख अल्युमेनिक्स Ltd. नाम की एक कंपनी पर बैंक के करीब 4000 करोड़ रूपये न चुकाने का आरोप है. पुलिस ने जाँच के दौरान मामले में भंवरलाल भंडारी,प्रेमल गोरागांधी और कमलेश कानूनगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामले में बैंक कर्मियों के भी शामिल होने का अंदेशा है.