अमेरिका में खुलने वाला है इनफ़ोसिस का एक और आईटी हब
Shortpedia
Content TeamImage Credit: alljntuworld.in
ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही अमेरिका के राज्य कनेक्टिकट में अपना प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र खोलेंगे। कंपनी ने कहा है कि 2022 तक करीब 1000 अमेरिकियों को भर्ती किया जाएगा। कनेक्टिकट हब में बीमा, हेल्थकेयर और विनिर्माण क्षेत्र पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे कि कंपनी को पूर्वी देशों के ग्राहकों तक अपने इंशोयरटेक और हेथटेक सुविधाएं मिलाने में कामयाबी मिल सके | यह हब उत्तरी अमेरिका में कंपनी का चौथा हब है |