'अमूल दूध में प्लास्टिक' का वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कंपनी ने ठोका मुकदमा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमूल इंडिया की GCMMF ने 'अमूल दूध में प्लास्टिक' का भ्रामक वीडियो बनाने वाले आशुतोष शुक्ला के खिलाफ प्रयागराज में शिकायत दर्ज कराई। प्रयागराज निवासी शुक्ला ने वीडियो में दावा किया था कि अमूल दूध से दही इसलिए बनती है क्योंकि इसमें प्लास्टिक होता है। अमूल दूध जहरीला है। GCMMF के मुताबिक, आरोपी से भ्रामक वीडियो हटाने को कहा गया तो उसने कंपनी से 10 लाख रुपये की मांग की।