मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 15 दिसंबर से बदली कीमतें
Deeksha Mishra
News Editorशनिवार को गुजरात, दिल्ली NCR, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध के दाम 2 रुपये/ लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 15 दिसंबर 2019 से प्रभावी होंगी. कंपनी ने कहा कि इस साल पशुचारे के दाम में 35% से ज्यादा वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है. वहीं अमूल गोल्ड की कीमत 28 रुपये और अमूल ताजा की कीमत 22 रुपये कर दी गई है.