अमेरिकी निवेशकों ने भारतवंशियों के स्टार्टअप में लगाए एक करोड़ डॉलर
jyoti ojha
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका में दो भारतीय मूल के अमेरिकियों के स्वामित्व वाली ह्यूस्टन स्थित स्टार्टअप कंपनी रिवरसैंड ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का नेतृत्व करने के लिए क्रेस्टलाइन इन्वेस्टर्स के साथ एक करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश हासिल किया है। इसे पश्चिमी जगत में विकास की एक बड़ी पहल माना जा रहा है। रिवरसैंड कंपनी एक सॉफ्टवेयर सेवा, मास्टर डाटा मैनेजमेंट और प्रॉडक्ट इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में 3.5 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।