भारत में सबसे बड़ा कैंपस बनाएगी बोइंग, 1,600 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: reuters
अमेरिकी एयरप्लेन कंपनी बोइंग भारत में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 1,600 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी बेंगलुरू में 43 एकड़ का इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कैम्पस तैयार करेगी। ये अमेरिका के बाहर बोइंग की अपने तरह की सबसे बड़ी फैसिलिटी होगी। असल में भारत बोइंग के प्रोडक्ट्स का बड़ा बाजार है। बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में 4,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इनमें 3,000 से ज्यादा इंजीनियर हैं।