आर्कटिक पर रूस-चीन के 'आक्रमक रुख' को देखकर, अमेरिका ने लिया आड़े हाथों
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
आर्कटिक के हिस्सों पर अपना अधिकार जताने की कोशिश कर रहे हैं रूस और चीन को US ने चेताया है. सोमवार को उत्तरी फिनलैंड में US के विदेश मंत्री पॉपिंयो ने चेताया कि आर्कटिक अपने तेल, गैस, खनिज पदार्थ और मछलियों के जखीरे के चलते ‘क्षेत्र वैश्विक शक्ति और होड़’ का केंद्र बन गया है. आगे कहा कि माना आर्कटिक एक बीहड़ क्षेत्र है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां कोई कानून-कायदा ही न हो.