Amazon ने भारत में बंद की होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
अमेज़न भारत में छोटे स्टोरों के लिए थोक ई-कॉमर्स वेबसाइट बंद कर रहा है, जिसे अमेज़न डिस्ट्रीब्यूशन कहा जाता है। एक सप्ताह में भारत में अमेज़न द्वारा घोषित यह तीसरा व्यवसाय बंद है। इसने पहले खाद्य वितरण और एडटेक सेवाओं को बंद करने की योजना की घोषणा की थी। अमेज़ॅन ने कहा कि इन इकाइयों को बंद करने का फैसला वार्षिक परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के चलते लिया गया है।