5000 डॉलर के बदले कर्मचारियों से नौकरी छोड़ने के लिए कह रहा है Amazon
Shortpedia
Content TeamImage Credit: intoday
ऑनलाइन शॉप व ई-रिटेल कंपनी अमेजन अपने कर्मचारियों से नौकरी छोड़ने के लिए 5 हज़ार डॉलर की पेशकश कर रही है. अमेजन हर साल 'पे टू क्विट' नाम का एक प्रोग्राम चलाती है. जिसके तहत कंपनी नौकरी छोड़ने के इच्छुक कर्मचारियों को नौकरी से इस्तीफा देने के बदले 3.40 लाख रूपये देती है. पर साथ ही ऑफर में इसे स्वीकार न करने की चेतावनी भी दी हुई होती है. क्योंकि नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारी पर दोबारा अमेजन के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.