एक कामयाबी से कई विफलताओं की भरपाई संभव : अमेजन सीईओ बेजोस
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
बुधवार को दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय अमेजन संभव समिट में अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कंपनी और करियर के बारे में रोचक बातें भी शेयर की. उन्होंने कहा कि अगर अमेजन सफल नहीं होती तो खुशी से वे किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बन जाते. आगे कहा कि 25 साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर अमेजन शुरू की तब भविष्य को लेकर आशंकाएं थी लेकिन जोखिम उठाना ही सही समझा.