मोदी सरकार से मिली भारती एयरटेल को 100% FDI करने की मंजूरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग से कंपनी को विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 100% करने को मंजूरी दे दी गई है. वहीं RBI की तरफ से भी कंपनी में विदेशी निवेशकों को 74% तक हिस्सेदारी रखने की अनुमति मिल गई है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने वैतनिक बकाए के रूप में करीब 35,586 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.