x

Airbnb ने बदले नियम, अब इंडोर स्थानों पर कैमरे नहीं लगा सकेंगे होस्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

किराए पर ठहरने की जगह उपलब्ध कराने वाली कंपनी Airbnb ने इंडोर सिक्योरिटी कैमरा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने कहा कि निजता को प्राथमिकता देने के लिए उसने यह फैसला लिया है और यह 30 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अभी तक कंपनी के होस्ट अपनी जगह के कॉमन एरिया जैसे हॉल, लॉबी, लिविंग एरिया और मुख्य दरवाजे पर सिक्योरिटी कैमरा लगा सकते थे, लेकिन अब इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।