एयर इंडिया ने 470 विमानों के लिए शुरू की हायरिंग, 2 करोड़ रुपए तक है पैकेज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Business Standard
एयर इंडिया ने अपने 470 नए विमानों के लिए विभिन्न रैंकों और भूमिकाओं में हायरिंग शुरू की। एयरलाइन के पास फिलहाल 140 विमानों का सपोर्ट स्टाफ है। गौरतलब है कि इच्छुक उम्मीदवारों को एयरलाइन करीब 2.08 करोड़ रुपए सालाना का सैलेरी पैकेज दे रही है। एयर इंडिया पायलटों के अलावा केबिन क्रू मेंबर्स, ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी और टेक्निकल रोल्स समेत कई अन्य भूमिकाओं के लिए भी हायरिंग कर रही है।