बकाया 268 करोड़ के लिए एयर इंडिया ने सरकारी एजेंसियों की टिकट बुकिंग रोकी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एयर इंडिया ने सरकारी एजेंसियों जैसे CBI, आईबी, ईडी, कस्टम कमीशन, सेंट्रल लेबर इंस्टीट्यूट, IAB, कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स और BSF के लिए क्रेडिट पर टिकट जारी करने से इनकार किया। आर्थिक तंगी झेल रही कंपनी ने कहा- सरकारी एजेंसियां पहले बकाया 268 करोड़ रुपए चुकाएं, इसके बाद ही नए टिकट जारी होंगे। एयर इंडिया ने पहली बार इस तरह सरकारी एजेंसियों की बकाया राशि को लेकर कदम उठाया है।