एयर इंडिया को मिला बड़ा झटका, एक साथ 120 पायलटों ने दिया इस्तीफा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच रविवार को सैलरी और प्रमोशन न मिलने से नाराज करीब 120 एयरबस ए-320 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल पायलटों की शिकायत है कि कंपनी उनकी सैलरी नहीं बढ़ा रही और ना ही उनकी पदोन्नति की जा रही, जिसके चलते उन लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मौजूदा समय में एयर इंडिया के पास कुल 2000 पायलट हैं.